logo

ग्रेजुएट चाय वाली सिंगल माम्स के लिए बनी नजीर, आंखों में हैं बेटी को अफसर बनाने का सपना



"लोकल फॉर ओवल से प्रेरित हो कर चला रही चाय की दुकान"

प्रितेश कुमार त्रिपाठी/वाराणसी--
चाय किसे पसंद नही है, सुबह शाम चाय की चुस्की लेकर ही शुरू होती हैं।तो वही बनारस के रामकटोरा बाजार में बीएचयू से ग्रेजुएट वर्षा राय ने अपना खुद का रोजगार प्रारंभ कर लोगो के लिए नजीर बनी हुई हैं।
आज वर्षा ने बताया हमने पढ़ाई पूरा करने के बाद कुछ दिन तक नौकरी के लिए मेहनत किया लेकिन हाथ नही लगा नौकरी तो आज अपनी छोटी से पूँजी के बदौलत एक चाय की दुकान खोला है, जहा लोगो को चाय के साथ साथ नमकीन,बिस्किट बेच रही है।
वर्षा ने बताया कुछ वर्ष पहले शादी हुए थी लेकिन पति द्वारा शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के कारण और बेटी के बेहतर कल के लिए मै दो साल पहले पति को छोड़ मायके वापस आ गयी जहाँ अपनी १० साल की बेटी दो छोटे भाई और माँ के साथ जीवन यापन कर रही हूँ ।
अब अपने परिवार पर बोझ ना बनू इसके लिए अपना रोजगार शुरू किया।
उन्होने बताया कि दुकान सुबह ७ से लेकर शाम ८ बजे तक खुली रहती है और अपनी बेटी को अफसर बनाना चाहती है। दुकान पर सुबह शाम काफी भीड़ देखने को मिलती है।

45
1243 views